इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी के 5208 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

IBPS PO Latest News
IBPS द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन अगस्त 2025 में किया जाएगा और इसका परिणाम सितंबर 2025 में घोषित किया जाएगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains) अक्टूबर 2025 में आयोजित होगी, जिसका रिजल्ट नवंबर 2025 में जारी किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जो नवंबर-दिसंबर 2025 में आयोजित होगा। इसके बाद दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 के बीच इंटरव्यू प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। अंत में जनवरी-फरवरी 2026 में प्रोविजनल अलॉटमेंट किया जाएगा। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
IBPS PO Application Fee
IBPS PO भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणीवार अलग- अलग रखा जिसमे सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹850 रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारो के लिए ₹175 रखा है।सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से करना होगा।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उमीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सभी आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
IBPS PO भर्ती 2025 पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री धारी होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया
IBPS PO भर्ती के तहत अभ्यर्थियों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा:-
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
- मुख्य परीक्षा (Mains)
- पर्सनैलिटी टेस्ट
- साक्षात्कार (Interview)
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल टेस्ट आदि।
IBPS PO ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
IBPS PO भर्ती 2025 के लिए उमीदवार ऑनलाइन आवेदन निम्नलिखित चरणों के आधार पर करना है :
- सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- फिर होमपेज पर उपलब्ध CRP PO/MTs के लिंक पर क्लिक करें।
- आईबीपीएस पीओ 15 भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- फिर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- पहले रजिस्ट्रेशन करें और अपनी आवश्यक जानकारी को भरें।
- उसके बाद अपने आवश्यक दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
- अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
1 thought on “IBPS PO भर्ती 2025: 5208 पदों पर प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन”