राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि पर्यवेक्षक Agriculture Supervisor Recruitment के 1100 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम 1978 के तहत की जाएगी, जिसके लिए विस्तृत अधिसूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

Agriculture Supervisor Recruitment महत्वपूर्ण जानकारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2025 के तहत कुल 1100 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें से 944 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP) के लिए निर्धारित किए गए हैं, जबकि 156 पद अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। यह पद राजस्थान के विभिन्न जिलों में भरे जाएंगे, जिससे राज्यभर के कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी।
Agriculture Supervisor Recruitment शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में वे अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (कृषि) या बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री प्राप्त की हो या कृषि विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो साथ ही, उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने और पढ़ने का ज्ञान होना चाहिए।राजस्थान की संस्कृति का सामान्य ज्ञान भी होना आवश्यक है।
आयु सीमा
कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2025 के लिए उमीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखी है सभी आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।आयु की गणना 1जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
कृषि पर्यवेक्षक भर्ती मे आवेदन फॉर्म शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस ₹600 रखा गया जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,दिव्यांग,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹400 रखा है यदि आपने पहले ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर लिया है और शुल्क जमा किया है, तो दोबारा भुगतान की आवश्यकता नहीं होगी।
चयन प्रोसेस व वेतनमान
इस भर्ती मे उमीदवारो का चयन लिखित परीक्षा,दस्तावेज़ सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
वेतनमान: पे मैट्रिक्स लेवल-5 के अनुसार वेतन दिया जाएगा, जिसमें विभिन्न भत्ते भी शामिल होंगे।
Agriculture Supervisor Recruitment आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- फिर Advertisements सेक्शन में जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
- उसके बाद एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करना है।
- यदि OTR नहीं किया है, तो पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें।
- उमीदवार आवेदन फॉर्म में मांगी सभी जानकारी भरें।
- फिर आवश्यक दस्तावेज को सही फॉर्मेट मे अपलोड करना है।
- अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें।
- अंत मे आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सेव करें।
1 thought on “Agriculture Supervisor Recruitment: 1100 पदों पर सुनहरा मौका,जानिए आवेदन प्रक्रिया”